Views: 353
आज के भाग दौड़ वाले समय में लोगो की व्यस्तता और महत्वकांक्षा के कारण व प्रतिस्पर्धा होते हुए अपने सब काम समय पर नही होने की वजह से परेशान होता है । वह उस समय मायूस हो जाते है और जिनका भाग्य अनुकूल होता है तो उनके कार्य बिना किसी परेशानी के होते है । क्योंकि जन्म कुंडली के अनुसार उनके गृह अनुकूल चल रहे होते है तो वह ज्योतिष को नही मानते है लेकिन जब उनके जीवन में समस्याएं आना शुरू हो जाती है तब वह ज्योतिष के पास जाते है । जबकि जब उनका अच्छा समय चल रहा होता है तब उसे ज्योतिष के पास जाकर मार्गदर्शन लेना चाहिए कि अभी तो मेरा टाइम (गृह) अच्छे है तो भविष्य में कैसा रहेगा और मुझे क्या ध्यान रखना चाहिए ।चाहिएतो यहां पर ज्योतिष जी.पी. एस. का काम करता है । पत्रिका के अनुसार मार्गदर्शन देता है ।
जैसे कि हम हेल्थ चेकअप करवाते है तो डॉक्टर को पता चलता है कि क्या रोग है तो वह इलाज़ करता है और कुछ परहेज करने को डॉक्टर बोलते है व ध्यान रखने का बोलते है ।
यह भी पढ़ें:- जानिए आपके बच्चों की कुंडली से, उन्हें किस दिशा में प्राप्त होगी सफलता।
इसी प्रकार जन्म पत्रिका देखने के बाद हमारी क्या समस्याएं है पता चलती है जन्म पत्रिका के अनुसार
उदाहरण __ क़र्ज़ लेना चाहिए या नही लेना चाहिए और पार्टनरशिप में बिजनेस करना चाहिए कि नही और भी बहुत चीजों में ज्योतिष सचेत करता है ।
जेसे _कई बार जन्म कुंडली दिखाता है तो बताता है कि मेरे पास पैसा तो बहुत आया परन्तु मेरी हेल्थ प्रॉब्लम शुरू हो गई है ।
अगर यही पर यह पहले ही ज्योतिष के पास जाता तो ज्योतिष उसे पहले ही सचेत करता कि तुझे पैसा तो बहुत आयेगा परन्तु अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना मतलब कि खान _पान , व्यायाम और योगा व ध्यान करना शुरू कर दो तो ही उस पैसे का भोग कर पाओगे ।
शुरुआती लोगों के लिए
मुफ्त ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम।
एस्ट्रोलोक ज्योतिष ऑनलाइन सीखने का मंच है, जो मुफ्त शिक्षण सामग्री, पाठ और पाठ्यक्रम प्रदान करता है। अगर आप ज्योतिष सीखना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छी जगह है। विश्व प्रसिद्ध
ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से वैदिक ज्योतिष, राशिफल और बहुत कुछ के बारे में जानें।
एस्ट्रोलॉजर - ममता अरोरा
यह भी पढ़ें:- मंगली होना दोष नहीं जानिए कैसे…