Views: 397
अंकों की शृंखला में आज हम अंक 5 के विषय में बात करने जा रहे हैं। इसके पहले के लेखों में हम अंक 1 से अंक 4 तक विस्तार से बात कर चुके हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि अंक 5 के जातकों के स्वास्थ्य से लेकर उनके कार्यक्षेत्र को। इसके साथ ही हम अंक 5 के जातकों की आर्थिक स्थिति व उनके वैवाहिक जीवन पर भी विस्तार से बात करेंगे।
अंक ज्योतिष के अनुसार जानिए अपना लकी अंक और अपने नंबर के बारे में तथ्य।
भारत के सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री से जुड़ें और अपने अंक, व्यक्तित्व के बारे में जानें।
अंक 5 के स्वामी व जातकों का स्वभाव-
अंक 5 का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है। बुध वाणी व व्यापार के कारक ग्रह हैं। ऐसे जातक वाणी के धनी होते हैं। इनकी बात पर लोग आसानी से भरोसा कर लेते हैं। वाक चातुर्य इनमें कूट कूट कर भरा होता है। हालांकि ऐसे जातक मन से अत्यंत भावुक होते हैं जिसके चलते कई बार अपना धैर्य खो देते हैं। धैर्य खोने पर लिए गए निर्णय इनके लिए नुकसान देह साबित होते हैं। इनके निर्णयों में व इनके काम करने की गति में तीव्रता देखी जाती है इसलिए ऐसे जातक अत्यंत धैर्यवान व धीरे-धीरे कार्य करने वाले लोगों के साथ मिल कर काम नहीं कर पाते हैं।
स्वभाव से मस्त रहने वाले ऐसे जातक किसी भी बात का लंबे समय तक बुरा नहीं मानते हैं। ऐसे जातक जिस भी वातावरण में रहते हैं, स्वयं को उसके अनुसार ढाल लेते हैं। लेकिन इसका एक बुरा पक्ष यह भी है कि जब ऐसे जातकों को बुरी संगति मिलती है तो ये स्वयं भी बुरे बन जाते हैं।
अंक 5 के जातकों का कार्यक्षेत्र-
अंक 5 के जातक व्यापार व वाणी से जुड़े क्षेत्रों में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे जातकों के लिए बैंक से जुड़े क्षेत्र, प्रबंधन से जुड़े क्षेत्र अत्यंत शुभ माने गए हैं। इसके अलावा अंक 5 के जातक लेखन व चिकित्सा के क्षेत्र में भी खूब यश कमाते हैं। धैर्य की कमी व जल्दबाजी में निर्णय लेने से कई बार इन्हें कार्यक्षेत्र में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए व्यापार से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले अंक 5 के जातकों को धैर्य का पालन करना चाहिए।
अंक 5 के जातकों के मैत्रीय संबंध-
अंक 5 के जातकों के दोस्तों की संख्या बहुत अधिक होती है। ऐसे लोग जीवन में जिससे भी मिलते हैं, अपनी वाणी से उसे प्रभावित करते हैं और उसे दोस्त बना लेते हैं। किन्तु 14 और 23 अंक वाले लोगों से इनकी घनिष्ठ मित्रता होती है। ऐसे मित्र आवश्यकता पड़ने पर इनकी मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें:- अंक 4 के विषय में क्या कहता है अंक ज्योतिष?
अंक 5 के जातकों का स्वास्थ्य-
अंक 5 के जातकों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना अवश्य करना पड़ता है। अपने कार्यक्षेत्र अत्यंत व्यस्त रहने के कारण इनको मानसिक थकान हो जाती है। मानसिक थकान के कारण इनके स्वभाव में चिढ़चिढ़ापन आ जाता है, जिसके कारण ये अपने कार्यक्षेत्र व अपने निजी जीवन में कई लोगों से अपने संबंध खराब कर लेते हैं। अंक 5 के जातकों को अपनी भावनाओं को काबू में रखा चाहिए जिससे वो अपने कई बिगड़े हुए काम बना सकते हैं।
अंक 5 के जातकों के लिए शुभ दिशा -
अंक 5 के जातकों के लिए उत्तर दिशा सबसे अधिक शुभ मानी गई है। इस दिशा में कार्य करने से जातक को अपने कार्यक्षेत्र में शिखर समान सफलता मिलती है।
अंक 5 के जातकों के लिए शुभ दिन-
अंक 5 के जातकों के लिए सप्ताह के दो दिन, बुधवार और शुक्रवार बेहद शुभ माने गए हैं। इस दिन किसी कार्य को प्रारंभ करने से जातक को निश्चित रूप से उस कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
निष्कर्ष -
इस प्रकार से हमने अंक 5 से जुड़े सभी पहलुओं को विस्तार से जाना। अंक 5 के स्वामी से लेकर कार्यक्षेत्र, शुभ दिशा , शुभ दिन आदि विषयों का विश्लेषण किया।
क्या आप ज्योतिष कक्षाएं ऑनलाइन खोज रहे हैं? ज्योतिष के सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान में बुनियादी से उन्नत स्तर तक ऑनलाइन ज्योतिष सीखें। इसके अलावा भारत में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी द्वारा ऑनलाइन अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, वास्तु पाठ्यक्रम, ऑनलाइन हस्तरेखा पाठ्यक्रम, आयुर्वेदिक ज्योतिष पाठ्यक्रम सीखें। आज ही शामिल हों।
यह भी पढ़ें:- अंक ज्योतिष की मदद से अंक 3 के बारे में सब कुछ जानें