Views: 387
अपने पिछले लेखों में हम अंक 1 और अंक 2 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। उसी क्रम में आज हम अंक 3 के बारे में बात करने वाले है। आज के लेख में हम जानेंगे कि अंक 3 के स्वामी ग्रह कौन है? अंक 3 के जातकों का स्वभाव कैसा होता है? अंक 3 के जातकों का स्वास्थ्य कैसा रहता है? इसके साथ ही अंक 3 के जातकों के वैवाहिक संबंधों से लेकर कार्यक्षेत्र तक सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
नंबर 3 में हमेशा शक्तिशाली प्रतीकवाद रहा है। जानिए अंक ज्योतिष के अनुसार आपका शुभ अंक क्या है। सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री से ऑनलाइन जुड़ें और अपने बारे में सब कुछ जानें।
अंक 3 के स्वामी व जातकों का स्वभाव-
अंक 3 का स्वामी बृहस्पति को माना जाता है। बृहस्पति बुद्धि व ज्ञान के कारक ग्रह हैं। अंक 3 के जातक उदार स्वभाव वाले होते हैं। बुद्धि से प्रखर व सकारात्मक सोच रखने वाले जातक नेतृत्व गुण के धनी होते हैं। समाज में अत्यंत सक्रिय रहने वाले यह जातक दूसरों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।
अंक 3 के जातकों के कुछ नकारात्मक पक्ष भी होते हैं। अत्यंत उदार होने के कारण कई बार आसपास के लोगों में इनका सम्मान कम हो जाता है। बहुत अधिक उदार होने के चलते कई बार ऐसे लोग अपना नुकसान कर बैठते हैं।
अंक 3 के जातकों का स्वास्थ्य-
अंक 3 के जातक सामान्यतः शारीरिक रूप से बलशाली होते हैं। किन्तु पेट से संबंधित कुछ विकारों का सामना अवश्य करना पड़ता है जिसमें पेट में कब्ज, पाचन से संबंधित समस्या, पेट में सूजन आदि शामिल हैं। इसके अलावा अंक 3 वाले जातकों को मधुमेह व रक्तचाप जैसे विकार हो सकते हैं। ऐसे जातकों अत्यधिक मीठा खाने से बचना चाहिए व अधिक मसालों वाले खाद्य पदार्थों का कम से कम सेवन करना चाहिए।
अंक 3 के जातकों के मैत्रीय संबंध-
अंक 3 के जातकों के जीवन में मित्रों की संख्या बहुत अधिक होती है लेकिन इनके अधिकांश मित्र इनके कार्यक्षेत्र में साझेदार होते हैं। अंक 3 के जातक अपने मित्रों का सम्मान करने वाले होते हैं। यह जातक अपने मित्रों के साथ आनंद के पल बिताते हैं।
यह भी पढ़ें:- अंकों की मदद से सामने वाले व्यक्ति का दिमाग कैसे पढ़ें ?
अंक 3 के जातकों के प्रेम संबंध व वैवाहिक जीवन-
अंक 3 के जातक अपने जीवन में एक विश्वसनीय प्रेमी सिद्ध होते हैं। हालांकि यह लोग बहुत सोच समझकर प्रेम करने वाले प्रेमी होते हैं। अंक 3 के जातकों को सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए अंक 1, अंक 3, अंक 5 व अंक 8 वाले जातकों से विवाह करने को वरीयता देनी चाहिए। इस तरह अंक 3 वाले जातक एक सुखी व शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
अंक 3 के जातकों का कार्यक्षेत्र व धन लाभ-
बृहस्पति देव की कृपा से ऐसे जातक बौद्धिक रूप से समृद्ध होते हैं। रचनात्मक क्षेत्रों में ये लोग बहुत अधिक सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे जातक एक सफल लेखक, सफल कलाकार, सफल चित्रकार बन सकते हैं। वस्त्र उद्योग व खेल सामग्री के व्यवसाय में भी ऐसे जातकों को खूब सफलता मिलती है। अपनी कार्य कुशलता से अंक 3 वाले जातक अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की करते चले जाते हैं।
उदार प्रवृत्ति के होने के कारण ऐसे जातक किसी के ऊपर धन खर्च करने में या ऋण देने से कभी मना नहीं कर पाते हैं जिसके चलते कई बार इन्हें आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड़ता है।
अंक 3 के जातकों को ज्योतिषीय सलाह-
अत्यधिक उदारता आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है इसलिए व्यावहारिक पक्ष पर भी समान रूप से ध्यान केंद्रित करें। कई कार्यों को एक साथ करने से बचना चाहिए। पहले जिस कार्य को शुरू किया है उसे समाप्त करें, उसके बाद ही दूसरा कार्य प्रारंभ करें।
निष्कर्ष-
इस प्रकार से हमने अंक 3 के जातकों से जुड़े सभी पहलुओं का विस्तार से विश्लेषण किया।
एक
नि: शुल्क ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम के लिए आज ही साइन अप करें।
एस्ट्रोलोक आपके लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिष पाठ्यक्रम पेश कर रहा है जिसमें आप ऑनलाइन वास्तु पाठ्यक्रम, शुरुआती लोगों के लिए हस्तरेखा विज्ञान, अंक विज्ञान पाठ्यक्रम ऑनलाइन देख सकते हैं। ये ऑनलाइन ज्योतिष कक्षाएं विश्व प्रसिद्ध
ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ली जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- अंकों के माध्यम से अपने जीवनसाथी के बारे में जानिए !