Views: 866
हम सबने अपने जीवन में एक बात जरूर सुनी होगी कि ये ब्रह्मांड पंच तत्त्वों से बना है या फिर हमारा शरीर पाँच तत्वों से मिलकर बना है । लेकिन हम में से बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि पंचतत्व क्या है और ये हमारे शरीर में किस तरह से काम करता है । आज हम बात करने जा रहे हैं कि हमारे शरीर के लिए पांचों तत्व कितने महत्वपूर्ण हैं और हमारे जीवन में इनकी क्या भूमिका है ?
आप वैदिक ज्योतिष के सामान्य पाठ्यक्रम में शामिल होकर ज्योतिष की अपनी समझ का विस्तार कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे निशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रम के माध्यम से ज्योतिष की बारीकियां आसानी से सीख सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा पढ़ाया जाता है। ज्योतिष से संबंधित अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें, आप हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से ज्योतिषीय सेवाएं भी ले सकते हैं। अभी संपर्क करें
अग्नि तत्व का कार्य -
सबसे पहले हम बात करेंगे अग्नि तत्व की । अन्न हमारे जीवन का सबसे सबसे उपयोगी चीज है । अन्न को पकाने में अग्नि तत्व का उपयोग किया जाता है । अब यदि अग्नि तत्व कम मिले तो खाना ठीक से नहीं पकता है या फिर कच्चा रह जाता है । वहीं अगर अग्नि तत्व की अधिकता हो जाए तो खाना जल जाता है । दोनों ही स्थितियों में ये खाना हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है । इसलिए अग्नि तत्व का संतुलन खाना पकाते समय बहुत आवश्यक होता है । अब अगर खाना सही से पक जाए और हम उसे ग्रहण कर ले तो उसके बाद का महत्वपूर्ण कार्य होता है -पाचन । खाना पचाने के लिए भी हमारे शरीर को अग्नि तत्व की आवश्यकता होती है । हमारे शरीर के अंदर का अग्नि तत्व इसमें सहायक होता है ।
पृथ्वी तत्व का कार्य -
अग्नि तत्व के बाद हम बात करेंगे पृथ्वी तत्व की । मनुष्य अपने जीवन में जो कुछ भी खाता है सब अपने मूल रूप में पृथ्वी पर ही उगाया जाता है । पृथ्वी उस अन्न के साथ हमारे शरीर के लिए बहुत सारे लाभदायक तत्व भी हमें प्रदान करती है । जिस जगह इन तत्वों की कमी होती है तो हमारे शरीर कोई व्याधि घेर लेती है । इसलिए पृथ्वी तत्व हमारे शरीर व हमारे सम्पूर्ण जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।
यह भी पढ़ें:- ज्योतिष में बसंत पंचमी का महत्व
वायु तत्व का कार्य -
पाँच तत्वों में तीसरा तत्व है वायु तत्व । वायु हमारे शरीर के लिए कितनी ज्यादा उपयोगी है इस बात को बताने की आवश्यकता नहीं है । हम सभी जीवित रहने के लिए सांस लेते है और सांस लेने के लिए हमें ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है जो वायु ही है । हम सभी वायु के बिना थोड़ी देर भी नहीं रह सकते हैं । वायु तत्व का संबंध हमारे फेफड़ों से होता है ।
जल तत्व का कार्य -
पाँच तत्वों में चौथा तत्व है - जल तत्व । जल की महत्ता किसी से छुपी हुई नहीं है । जल हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है । पीने से लेकर , नहाने व खाना पकाने जैसी सभी क्रियाओं में हम जल का उपयोग करते हैं । कहा जाता है कि जल ही जीवन है । शरीर में जल की कमी होने पर चिकित्सा की आवश्यकता पड़ती है । इससे हम मानव जीवन में जल तत्व की उपयोगिता समझ सकते हैं ।
आकाश तत्व का कार्य -
पाँचवाँ और अंतिम तत्व है - आकाश तत्व । आकाश तत्व को समझना थोड़ा जटिल काम है । आकाश तत्व का अर्थ है शून्य । अब आप सोच रहे होंगे कि शून्य का हमारे शरीर से क्या लेना देना है । शून्य का अर्थ हम रिक्तता या खाली जगह से ले सकते हैं । अब जब हमारे शरीर में खाली स्थान होता है तभी हम अन्न ग्रहण कर पाते हैं , जल पी पाते हैं या सांस ले पाते हैं । इसलिए आकाश तत्व का भी हमारे शरीर में महत्वपूर्ण योगदान है ।
निष्कर्ष -
इस प्रकार से पांचों तत्व आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं । इनमें से कोई भी तत्व अगर हमारे शरीर से निकल जाए तो हमारा जीवन खतरे में पड़ सकता है
यह भी पढ़ें:- नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म कुंडली का विश्लेषण