Views: 823
साल का तीसरा महीना मार्च जल्द ही प्रारंभ होने वाला है । मार्च महीना बहुत लोगों के लिए शुभ साबित होने वाला है । आज हम जानने वाले हैं कि जिन लोगों का जन्म मार्च महीने में हुआ है उनके लिए आने वाला समय कैसा रहेगा? अंक ज्योतिष के आधार पर हम इन प्रश्नों पर का उत्तर प्राप्त करेंगे कि मार्च महीने में जन्मे लोगों का स्वास्थ्य कैसा रहेगा ? ऐसे लोग अपने कार्यक्षेत्र में कब सफलता प्राप्त करेंगे ? इसके अलावा वैवाहिक जीवन व जीवन के अन्य पहलुओं पर विस्तार से बात करेंगे ।
आश्चर्य है कि संख्याएँ आपका भविष्य कैसे बदल सकती हैं?
ऑनलाइन अंक ज्योतिष परामर्श प्राप्त करें और अपने जीवन को बदलने के लिए
सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री संचित मल्होत्रा से ऑनलाइन बात करें।क्या आप अंक ज्योतिष सीखना चाहते हैं? एस्ट्रोलोक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम, शुरुआती लोगों के लिए हस्तरेखा विज्ञान, वास्तु पाठ्यक्रम ऑनलाइन, आयुर्वेद और ज्योतिष प्रदान करता है। ज्योतिष पाठ्यक्रमों के लिए अभी नामांकन करें।मार्च महीने के प्रारंभ से लेकर 21 मार्च तक का समय मीन राशि का माना गया है । इस राशि के दौरान जन्मे लोगों का चरित्र उनके आसपास के वातावरण पर निर्भर करता है । अगर उनके साथ रहने वाले लोग सज्जन व सुशील हैं तो इन लोगों का चरित्र बहुत ही प्रबल हो जाता है । वहीं दुर्जन लोगों की संगति में पड़कर ऐसे लोगों के चरित्र का पतन भी हो जाता है । सरल शब्दों में कहा जाए तो ऐसे लोग स्वयं को आसपास के वातावरण में बहुत आसानी से ढाल लेते हैं । अत्यधिक आशावादी होने के साथ साथ ये लोग भरपूर आत्मविश्वास से भरे होते हैं।अब हम एक एक करके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं का विश्लेषण करेंगे । जिसमें जातक का स्वास्थ्य , आर्थिक स्थिति , विवाह व अन्य पहलू शामिल हैं । मार्च माह में जन्मे जातक का स्वास्थ्य -
मार्च महीने में जन्मे जातकों का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा चिंताजनक होता है । मुख्यतः जातक मानसिक रूप से परेशान रहता है । मानसिक रूप से अशांत रहने के साथ ही जातक को फेफड़ों से संबंधित समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है । ऐसे जातकों के शरीर से बहुत पसीना निकलता है व क्षय रोग होने की संभावना भी बनी रहती है । मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बहुत सावधान रहें ।मार्च माह में जन्मे जातक की धन संपदा -
ऐसे जातक अपने जीवन में बहुत सारा धन अर्जित करने की योजना बनाते रहते हैं किन्तु प्रयासों के अभाव में अपनी योजनाओं को पूरा कर पाने में कम ही सफल हो पाते हैं । इसके अलावा ये लोग जितना धन कमाते हैं उसको संचित करने में सफल नहीं रहते हैं। कुल मिलाकर ये लोग धन के मामले में बहुत अधिक लापरवाह होते हैं । हालांकि ऐसे लोगों का आत्मविश्वास इनके लिए धन का काम करता है क्योंकि ये लोग जिस भी काम को पूरा करने का ठान लेते हैं उसे पूरा जरूर करते हैं । फिर भी पैसों को लेकर जीवन में उतार चढ़ाव बना रहेगा इसलिए हमेशा धन संचित करने का प्रयास करें व धन का सही उपयोग करें । यह भी पढ़ें:- जानिए आपकी राशि के लिए सबसे शुभ अंक
मार्च माह में जन्मे जातक के वैवाहिक व अन्य संबंध -
मार्च माह में जन्मे जातकों का विवाह कन्या राशि के जातकों से होने का योग बनता है । 1 , 3 और 4 अंक इनके लिए बेहद शुभ होता है । जिन जातकों का मूल अंक 1 , 2 या 4 हो, वो लोग इनके अच्छे साझेदार बन सकते हैं । बृहस्पति देव के प्रभाव से ये लोग अपने जीवन साथी का चुनाव बहुत सोच समझ कर करते हैं । जीवन साथी से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा ।
निष्कर्ष -
मार्च महीने में जन्मे लोगों पर बृहस्पति देव की विशेष कृपा रहेगी । जिसके कारण आप बौद्धिक कार्यों में दक्षता प्राप्त करेंगे व उन्हे पूरा करने में सफल होंगे । आपका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा किन्तु अपने मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है । मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए हल्के रंग के वस्त्र धारण करें व प्रतिदिन ध्यान करें ।यह भी पढ़ें:- वात दोष से होने वाली समस्याएं व उसके समाधान !