सूर्य का राशि परिवर्तन 14 जनवरी 2022 में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश जहां शनि पहले से मकर राशि में है दो शत्रु ग्रह सूर्य और शनि की युति । दोनो ग्रहों की मकर राशि में युति 14 जनवरी से लेकर 13फरवरी 2022 तक रहेगी जानिए यह अवधि पांच राशियों वालो के लिए खास होने वाली है । जब भी किसी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है । सूर्य देव एक राशि में लगभग 30 दिन रहते हैं।
यह भी पढ़ें:- स्वामी विवेकानन्द जी की जन्म कुंडली का विष्लेषण
मेष राशि :- सूर्य का यह गोचर मेष राशि वालो के लिए अच्छा रहेगा कार्य क्षेत्र में भरपूर वृद्धि और सफलता मिलेगी और प्रमोशन होने के भी चांस है आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी ।
सिंह राशि :- सूर्य आपकी राशि के स्वामी हैं और गोचर इस अवधि में वह आपके छ्टे भाव में होंगे सूर्य के गोचर की यह अवधि छात्रों के लिए बहुत अच्छी है सरकारी या प्रतियोगिता परीक्षा तैयार कर रहे तो मेहनत का फल मिलेगा , अटका हुआ धन वापस आएगा किसी को पुराने रोग से छुटकारा मिलने की संभावना है ।
तुला राशि :- तुला राशि के जातकों के लिए यह अवधि अनुकल रहेगी इस दौरान आपकी आय अच्छी होगी , घर के बड़े बुजुर्ग की सहायता से संपति भी खरीद सकते हैं , केरियर में सफलता मिलेगी ।
वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि वालो के लिए यह समय अच्छा है आपके संवाद कोशल में भी सुधार होने की संभावना है जिसका आपको लाभ होगा आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं ।
धनु राशि :- इस गोचर के समय सूर्य आपके सेकेंड भाव में रहेंगे जिससे आपको शुभ परिणाम की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके आर्थिक स्थिति में अच्छी सफलता मिलेगी ।
जाने कैसा होगा आपका भविष्य या कुंडली या राशि के बारे में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा। एस्ट्रोलोक के माध्यम से।
एस्ट्रोलाजर - ममता अरोरा
क्या आप अपने राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं? आपकी राशि आपके बारे में क्या कहती है एस्ट्रोलाजर – ममता अरोरा से अभी जुड़ें ! जानिए आपकी राशि के बारे में सबकुछ।