Views: 382
आज के समय में रक्तचाप की समस्या बहुत आम हो गई है । प्रत्येक दूसरा व्यक्ति रक्तचाप की समस्या से ग्रसित है । किसी का रक्तचाप बढ़ा हुआ है तो किसी का सामान्य से कम है । दोनों ही स्थितियों में व्यक्ति को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है ।
आज के लेख में हम आयुर्वेद की मदद से रक्तचाप की समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे । इसके लिए सबसे पहले हम जानेंगे कि रक्तचाप किन कारणों से घटता या बढ़ता है ? उसके बाद हम रक्तचाप को सामान्य रखने के लिए आयुर्वेद में बताए गए सरल उपायों को जानेंगे ।
अपने रक्तचाप को सामान्य रखने के लिए हमारे आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा सर्वोत्तम उपचार प्राप्त करें।
आज ही ऑनलाइन आयुर्वेद परामर्श प्राप्त करें।
भारत में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी से ज्योतिष पाठ्यक्रम ऑनलाइन सीखें। ज्योतिष के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानें, जैसे वैदिक ज्योतिष रीडिंग, वास्तु शास्त्र, अंकशास्त्र, हस्तरेखा पढ़ना, चिकित्सा ज्योतिष, और बहुत कुछ। विश्व प्रसिद्ध
ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा उन्नत ज्योतिष कक्षाएं भी उपलब्ध हैं। अभी पंजीकरण करें।
रक्तचाप क्या है ?
हमारे शरीर की रक्त धमनियों में बहने वाले रक्त द्वारा धमनियों की दीवारों पर पड़ने वाले दाब को ही रक्तचाप कहा जाता है । इस दाब के बढ़ने या घटने पर व्यक्ति को रक्तचाप की समस्या होने लगती है ।
रक्तचाप असामान्य होने के कारण -
रक्तचाप बढ़ने या घटने के आयुर्वेद में कई कारण बताए गए हैं , उनमें से कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं -
- अगर किसी को हृदय या किडनी से संबंधित कोई बीमारी है तो इससे रक्तचाप की समस्या हो सकती है ।
- शरीर में अत्यधिक मोटापा बढ़ने से भी रक्तचाप की समस्या देखने को मिलती है ।
- सही समय पर खान-पान ना होने से भी रक्तचाप की समस्या जन्म लेती है ।
- जो लोग रात को देर तक जागते हैं और सुबह देर से सो कर उठते हैं , ऐसे लोगों को रक्तचाप की समस्या हो सकती है ।
- अगर किसी व्यक्ति का मन शांत नहीं है यानि व्यक्ति मानसिक तनाव में है , तो ऐसी स्थिति में भी रक्तचाप की समस्या हो सकती है ।
- अव्यवस्थित जीवन शैली भी रक्तचाप की समस्या का प्रमुख कारण होती है।
यह भी पढ़ें:- आयुर्वेद के अनुसार गर्मियों का खानपान कैसा होना चाहिए ?
रक्तचाप सामान्य रखने के सरल उपाय -
आयुर्वेद में रक्तचाप को सामान्य रखने के लिए कुछ बहुत सरल उपाय बताए गए हैं , जो निम्नलिखित हैं -
- रक्तचाप को सामान्य रखने के लिए सही समय पर सोना और सही समय पर जागना बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है । आयुर्वेद में सोने के लिए सुबह 4 बजे तक के समय को अच्छा बताया गया है । अगर आप रात के 10 बजे सो जाते हैं और सुबह 5 बजे के आसपास उठ जाते हैं तो भी स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय लाभप्रद रहता है ।
- आयुर्वेद के अनुसार रात में देर से सोने पर व्यक्ति के शरीर में वात दोष और पित्त दोष में वृद्धि होती है । इसके अलावा अगर व्यक्ति सुबह देर से जागता है तो व्यक्ति के शरीर में कफ दोष भी बढ़ता है । शरीर में इन तीनों दोषों के बढ़ने से रक्तचाप की समस्या होना स्वाभाविक सी बात है । इसलिए सोने और जागने का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
- रक्तचाप की समस्या से बचने के लिए भोजन सही समय पर ग्रहण करना चाहिए । सुबह पेट साफ होने के बाद जब भूख लगे तब नाश्ता करना चाहिए । इसके बाद दोपहर का भोजन व रात्रि का भोजन पर समय पर ग्रहण कर लेना चाहिए । एक बार भोजन ग्रहण करके कुछ घंटों तक कुछ नहीं खाना चाहिए जिससे उस भोजन को पचने का पर्याप्त समय मिल सके । कभी भी भर पेट खाना नहीं खाना चाहिए ,पेट में थोड़ा सा स्थान हमेशा खाली रखना चाहिए ।
- रक्तचाप की समस्या से बचने के लिए खाने में नमक का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए ।
- मनोविकार भी रक्तचाप की समस्या का प्रमुख कारण होता है । इससे बचने के लिए प्रतिदिनयोग, ध्यान व प्राणायाम करना चाहिए ।
निष्कर्ष -
इस प्रकार से हमने रक्तचाप बढ़ने के प्रमुख कारणों व आयुर्वेद में रक्तचाप को सामान्य रखने के लिए बताए गए कुछ सरल उपायों का विस्तार से विश्लेषण किया ।
यह भी पढ़ें:- माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के सरल उपाय !