Views: 466
वैदिक ज्योतिष शास्त्र हिन्दू धर्म की एक ऐसी विद्या है जिसका लोहा आज पूरी दुनियां मानती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति को अपनी परेशानियों को दूर करने और अपनी राशि अनुसार पहनने के लिए रत्नों के बारे में बताया गया है। उन रत्नों में से एक है पन्ना स्टोन। पन्ना स्टोन को बुध ग्रह के रत्न के रूप में भी जाना जाता है और ज्योतिष अनुसार यदि व्यक्ति पन्ना स्टोन को धारण करेगा तो उसके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन आएगे और उसका जीवन सुखमय हो जाएगा। आपको हमारे यहाँ प्योर और उत्कृष्ट क्वालिटी के स्टोन मिल जाएगे। व्यक्ति यदि पन्ना स्टोन पहनेगा तो उसे बहुत सारे लाभ होंगे। ऐसा माना जाता है पन्ना स्टोन व्यक्ति के मानसिक परेशानियों को भी दूर करने में कारगर है। ये खासकर उनके लिए उपयोगी है जिनका बुध कमजोर है। इसको धारण करने के बाद बुध स्ट्रोंग हो जाएगा और व्यक्ति मानसिक रूप से स्ट्रोंग होने लगेगा। लेकिन जैसा सभी रत्नों के साथ होता है इस रत्न को भी धारण करने से पहले किसी उत्कृष्ट और अनुभवी ज्योतिष से सलाह जरुर लेनी चाहिए। आप चाहे तो आप हमारे अनुभवी ज्योतिष से संपर्क कर सकते है।
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए अभी संपर्क करें।
पन्ना रत्न पहनने से पहले इन बातो पर विचार करे
- बुध ग्रह पहले भाव में
यदि व्यक्ति की कुंडली में बुध पहले भाव में विराजित हो तो व्यक्ति को पन्ना धारण करना फलेगा क्योकि इससे उनको भावनात्मक और मानसिक शक्ति और शांति मिलेगी। इसको पहनने के बाद उसकी बौद्धिक क्षमता में सुधार आएगा।
- बुध ग्रह दूसरे भाव में
यदि व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह दूसरे भाव में विराजित हैं तो पन्ना धारण करने के बाद व्यक्ति के सही और जल्दी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाएगी। वो कंफ्यूज न होकर सही फैसले ले पाएगा।
- बुध ग्रह तीसरे भाव में
यदि बुध ग्रह व्यक्ति की कुंडली में तीसरे भाव में हैं तो पन्ना धारण करने के बाद उसकी सोचने और समझने की शक्ति में बढ़ोतरी होगी। वो दिल और दिमाग में जो भी विचार होंगे उसे सही ढंग से लोगो को बता पाने में सक्षम होगा।
- बुध ग्रह पंचम भाव में
यदि बुध ग्रह व्यक्ति की कुंडली में पंचम भाव में होगा तो पन्ना धारण करने से उसको शिक्षा क्षेत्र में बहुत सफलता मिल सकती है और इससे उसके सीखने और ज्ञान का स्तर भी बढेगा।
- बुध ग्रह सप्तम भाव में
बुध यदि सप्तम भाव में है तो पन्ना से व्यक्ति के परिवार और दोस्तों से सम्बन्ध सुधरेगे और मजबूत होंगे।
- बुध ग्रह नवम भाव में
जब बुध ग्रह व्यक्ति की कुंडली में नवम भाव में बैठा हो तो पन्ना धारण करने से इस व्यक्ति का भाग्य उदय होने लगेगा और उसे सफलता मिलने लगेगी।
पन्ना रत्न धारण करने के लाभ
इस रत्न को धारण करने से समृद्धि, सेहत और जीवन में भरपूर खुशहाली आती है। शास्त्र के अनुसार इस रत्न में इतनी शक्ति है की ये सांप के जहर को खत्म करने की क्षमता रखता है। रत्न के प्रभाव से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है जिससे उसका स्ट्रेस लेवल कम होने लगता है। इसको धारण करने से ब्लड रोटेशन भी सुधरता है। ज्योतिषी अनुसार ये रत्न मिथुन राशि और कन्या राशि वाले व्यक्ति के लिए लाभकारी है। जिनमें आत्मविश्वास नही है या यदि कोई हकलाता है तो उसे पन्ना स्टोन से लाभ होगा। इसको पहनने के बाद व्यक्ति की वाणी में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें:- Learn the correct way to pray देवी स्कंदमाता
कितने रत्ती का पन्ना पहनना चाहिए
यदि व्यक्ति पन्ना को पहली बार धारण कर रहा है तो उसे 2 कैरेट से अधिक वजनी पन्ना धारण करना चाहिए। यदि इसे सोने या चांदी में जडवाकर पहना जाए तो ज्यादा लाभ होगा। जब ये पन्ना रत्न पहना जाता है उसके 45 दिनों के अंदर उसे प्रभाव दिखने लगते हैं। ज्योतिष अनुसार ये प्रभाव 3 साल तक रहता है। यदि आप भी पन्ना रत्न पहनना चाहते हैं तो हमारे एक्सपर्ट ज्योतिष से सम्पर्क करे।
पन्ना रत्न किसको पहनना चाहिए और किसको नही
- मेष – इस राशि के व्यक्ति को पन्ना नही पहनना चाहिए।
- वृषभ – इस राशि के व्यक्ति पन्ना पहन सकते है लेकिन सफ़ेद पुखराज या हीरे के साथ ही इसे धारण कर सकते हैं।
- मिथुन – इस राशि के लिए पन्ना रत्न पहनना शुभ होता है। इसे मिथुन राशि के लिए भाग्य रत्न भी कहा जाता है।
- कर्क – इस राशि के लोगो के लिए पन्ना धारण करना शुभ नही है। सिंह- इनके लिए एमरैल्ड स्टोन फलदायी सिद्ध हो सकता है।
- कन्या – इस राशि के लिए पन्ना रत्न पहनना शुभ है। इनका भी पन्ना रत्न भाग्य रत्न है। इसको धारण करने से उनको अपनी ज़िन्दगी में कई सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगे।
- तुला - यदि इस राशि के व्यक्ति एमरैल्ड हीरे के धारण करेगे तो बेहतर लाभ मिलेगे।
- वृश्चिक – इस राशि का व्यक्ति यदि पन्ना धारण करना चाहता है तो उसे पहले अपने ज्योतिष से परामर्श करना चाहिए।
- धनु – इस राशि का व्यक्ति यदि पीले नीलम के साथ पन्ना रत्न धारण करेगा तो उसे बेहतर लाभ मिलेगे।
मकर – मकर राशि के व्यक्ति इसे पहन सकते है।
- कुम्भ – इस राशि के व्यक्ति को ज्योतिष की सलाह के बाद ही पहनना चाहिए। विशिष्ट परिस्थितियों में इसे नीलम के साथ पहना जा सकता है।
- मीन – यदि इस राशि का व्यक्ति इसे ज्योतिष से सलाह करके अन्य स्टोन के साथ पहने तो अधिक लाभ मिलने लगेगा। यदि आप पन्ना रत्न पहनने से पहले अनुभवी ज्योतिष से सलाह लेना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करे।
सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान (
एस्ट्रोलोक) से ज्योतिष ऑनलाइन सीखें जहाँ आप विश्व प्रसिद्ध
ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीख सकते हैं। इसके अलावा वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पढ़ना, आयुर्वेदिक ज्योतिष, और बहुत कुछ प्राप्त करें।
निःशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:- कन्यादान का सही अर्थ क्या है और कैसी शुरू हुई ये प्रथा