हम में से अधिकतर लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि हमारा आने वाला भविष्य कैसा रहेगा । हम अपने जीवन में किन सफलताओं को प्राप्त करने वाले हैं और किस कार्य में असफल होने वाले हैं । आज हम बात करने जा रहे हैं कि आने वाला माह यानि फरवरी मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है ।
क्या आप भी ग्रह नक्षत्रों के बारे में जानना चाहते हैं ?अगर आपका उत्तर है हाँ ,तो अब आप एस्ट्रोलोक के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन ज्योतिष सीख सकते हैं । इसके अलावा आप विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खण्डेलवाल के द्वारा निशुल्क वैदिक ज्योतिष का अध्ययन कर सकते हैं ।
मेष राशि के स्वामी मंगल देव हैं । वर्तमान समय में मंगल स्वयं अपनी राशि मेष राशि पर ही चल रहे हैं । ऐसी स्थिति में जातक को बेहद श्रेष्ठ फल प्राप्त होने वाला है क्यों कि अपने घर में कौन सुखी नहीं होता । फरवरी माह के अंत में मंगल राशि स्थान परिवर्तन कर के वृषभ राशि पर पहुच जाएंगे अर्थात फरवरी महीने में पूरे समय मंगल अपनी ही राशि यानि मेष राशि में रहेंगे ।
मंगल जातक के साहस , शक्ति व उत्साह को बढ़ाने वाले हैं । इस दौरान अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें क्यों कि मंगल देव क्रोध में भी वृद्धि करते हैं ।
शनि देव पूरे महीने में मकर राशि में रहने वाले हैं अर्थात मेष राशि से दशम भाव में रहने वाले हैं । जैसा कि आप जानते हैं शनि देव की जहां दृष्टि पड़ती है वहाँ कुछ नुकसान होना तय है । इसलिए इस दौरान आपके व्यय में बढ़ोत्तरी हो सकती है । अपनी माता व पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें ।
बृहस्पति भी इस दौरान दशम भाव में विराजमान रहने वाले हैं । बृहस्पति जहां दृष्टि डालते हैं वहाँ शुभ फल देते हैं । इस दौरान जातक की आय में वृद्धि होगी और धन संचित भी होगा । बृहस्पति और शनि की दृष्टि एक ही जगह पड़ने से फल मिल जुला रहने वाला है । ज्ञान के माध्यम से आप अपने विरोधियों को जीतने में सफल रहेंगे ।
सूर्य देव 13 फरवरी को मकर राशि से कुम्भ राशि में पहुँच जाएंगे । पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । दाम्पत्य जीवन में कलह होने के संकेत हैं ।
शुक्र देव वर्तमान में मकर राशि पर चल रहे हैं ,अगले महीने ये कुम्भ राशि पर जाकर वक्री हो जाएंगे । शुक्र जब वक्री अवस्था में होते हैं तो शुभ फल प्रदान करते हैं । शुक्र के माध्यम से आप अपनी पत्नी का सहयोग प्राप्त करने में सफल रहेंगे ।
बुध भी इस दौरान वक्री होने वाले हैं । बुध आपके व्यापार में विशेष लाभ कराने वाले हैं । जातक व्यापार में लाभ प्राप्त करने के साथ साथ अपने व्यापार का विस्तार करने में भी सफल रहेगा। नए सृजन के अवसर उपलब्ध होने वाले हैं ।
राहु मेष राशि से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं । दूसरा स्थान धन का , परिवार का व दृष्टि का होता है । इससे आपकी दृष्टि में कुछ समस्या आ सकती है । जातक अपनी वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । राहु आपके पिता के स्वास्थ्य को बिगाड़ सकते हैं । कार्यक्षेत्र में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
केतु देव वर्तमान में वृश्चिक राशि पर चल रहे हैं यानि मेष राशि से अष्टम भाव में चल रहे हैं । इससे जातक को आकस्मिक दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है । आपको किसी विवाद में फंस सकते हैं । केतु मंत्र का जाप करने से आपको राहत मिलेगी ।
सभी ग्रहों के प्रभावों का विश्लेषण करने के पश्चात जो मुख्य रूप से ध्यान देने वाली बात है वो यह है कि जातक की पत्नी के स्वास्थ्य को कई ग्रह बिगाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तो आपको ये सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।