Views: 327
खूबसूरत चेहरा पाना सभी महिलाओं का एक सपना होता है और वो अपने इस सपने को बनाए रखने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी उनके आँखों के नीचे डार्क सर्किल हो जाते हैं। उस समय वो डार्क सर्किल उनकी खूबसूरती के लिए दाग जैसा होता है। डार्क सर्किल वो मेकअप से छिपा लेते हैं और जब मेकअप उतरता है तब वो डार्क सर्किल को देख दुखी हो जाती है। आज की पोस्ट में हम आपको इन डार्क सर्किल से छुटकारा पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक घरेलु उपाय बताने वाले हैं। अगर आप भी समस्या से पीड़ित हैं तो हमसे ये पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े।
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए
अभी संपर्क करें।
डार्क सर्किल होने के कारण
डार्क सर्किल के उपाय जानने से पहले जरुरी है इसके कारण जानना।
- सबसे पहला और बड़ा कारण है उनकी नींद का पूरा न हो पाना। आजकल देर टाक तक काम करने से या मोबाइल में देर तक टाइम पास करने से वो देर से सोते हैं और कुछ दिनों ऐसा करने से उनकी आँखों के नीचे डार्क सर्किल हो जाते हैं।
- बहुत ज्यादा थक जाने के कारन भी डार्क सर्किल हो जाते हैं।
- डाइट का सही न होना भी एक कारण है। लोग घर का खाना खाने की बजाए बाहर का खाना खाते हैं जिससे उनको पोषक तत्व नही मिल पाते और उनको डार्क सर्किल हो जाते हैं।
- कुछ महिलाओं को बहुत ज्यादा मेकअप की आदत होती है। मेकअप के साइड इफ़ेक्ट के चलते उनको डार्क सर्किल हो जाते हैं।
- खुजली और एक्जीमा के कारण भी डार्क सर्किल हो जाते हैं।
- बिना सनस्क्रीन लगाए बार बार धूप में जाने से डार्क सर्किल हो जाते हैं।
- ज्यादा समय तक लैपटॉप, मोबाइल या टीवी चलाते रहने से भी डार्क सर्किल हो सकते हैं।
डार्क सर्किल हटाने के घरेलू उपाय
महिलाएं इन डार्क सर्कल्स को मेकअप से छिपा सकते हैं लेकिन ठीक नही कर सकते हैं। इसे प्राकर्तिक उपायों से अर्थात आयुर्वेदिक घरेलु उपायों से ठीक किया जा सकता है। ये उपाय असर भी करेगे और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही। इन उपायों के लिए जो भी सामग्री चाहिए होती है वो आसानी से सभी घरो में मिल जाती है।
ब्यूटिशियन के अनुसार दूध स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। एक कटोरी में थोडा सा दूध निकाले। अब इसमें रुई भिगो दें और आँखों पर इस तरह रखे की डार्क सर्किल भी कवर हो जाए। ऐसे 20 मिनट रहने दें। बाद में साफ़ पाने से आँखे धो लें। ये उपाय नियमित रूप से अपनाने से डार्क सर्किल दूर हो जाएगे।
गुलाब जल का इस्तेमाल सालो से खूबसूरती के लिए किया जाता रहा है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ठन्डे दूध में थोडा सा गुलाब जल डाले और मिक्स करके आँखों पर रखे और उन जगह को भी कवर करे जहाँ डार्क सर्किल हैं। 20 मिनट ऐसे ही रहने दें और बाद में साफ़ पानी से धो लें। ये उपाय नियमित रूप से करेगे तो एक सप्ताह में ही डार्क सर्किल कम होने लगेगे।
एक कटोरी में थोडा सा ठंडा दूध ले और उसमें थोडा सा बादाम का तेल डाले और मिक्स करे। अब इसमें रुई को भिगो दें और आँखों पर रख दें। ऐसे रखे कि आँखों के डार्क सर्किल भी कवर हो जाए। 20 मिनट ऐसे ही रहने दें और 20 मिनट बाद आँखों को साफ़ और ताजे पानी से धो ले।
एक बाउल में 1 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें थोडा सा नीम्बू का रस मिला लें। नीम्बू का रस मिलाने से दूध फट जाएगा। अब इसमें 1 चम्मच शहद डाले और मिक्स करे। अब इस मिश्रण को वहां लगाए जहाँ डार्क सर्किल हैं। हल्के हाथ से मसाज करे और फिर 10 मिनट लगे रहने दें। बाद में साफ़ पाने से धो लें।
टमाटर भी डार्क सर्किल हटाने में मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच टमाटर का रस ले और उसमें 1 चम्मच नीम्बू का रस मिला लें। अब दोनों को मिक्स करके वहां वहां लगाए जहाँ पर डार्क सर्किल हैं।अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप इसमें थोडा सा गुलाब जल भी डाल सकते हैं।
ग्रीन ती बैग को कुछ देर पानी में डुबो दें और फिर फ्रिज में रख दें। अब इन ठन्डे ग्रीन टी बैग्स को निकाले और डार्क सर्किल पर 15 मिनट के लिए रख दें। बाद में साफ़ पानी से धो लें।
यदि आपको भी डार्क सर्किल कम करने का कोई घरेलु उपाय पता है तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं।
सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान (एस्ट्रोलोक) से ज्योतिष ऑनलाइन सीखें जहाँ आप विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीख सकते हैं। इसके अलावा वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पढ़ना, आयुर्वेदिक ज्योतिष, और बहुत कुछ प्राप्त करें। निःशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम उपलब्ध है।