Views: 845
कुंडली में षष्ठ भाव, अष्टम भाव एवं द्वादश भाव से किसी भी जातक की लड़ाई, झगड़ा या दुश्मनी देखी जाती है l
हालांकि इन तीनों भाव से हम रोग भी देखते हैं l कोई जकड़ा रोग जो ना जाने वाला हो l
दुश्मन हमारा बाहरी शत्रु है l उसी प्रकार से शारीरिक रोग हमारा आंतरिक शत्रु है l
कुंडली का षष्ठ भाव यानि लड़ाई, झगड़ा, शत्रुता, परेशानी संघर्ष l हालांकि यह संघर्ष का भी भाव है l स्पर्धा का भी भाव है l सेवा का भी भाव है l नौकरी का भी भाव है l कर्ज का भी भाव है l
लेकिन मैं आज बात कर रहा हूं l लड़ाई, झगड़े और जेल यात्रा की l
यह भाव जब सक्रिय होगा तभी लड़ाई झगड़ा या कुछ ऐसा मामला आएगा l
यह भी पढ़ें:- शादी में विलंब का कारण!
उसके बाद आता है हमारे कुंडली का अष्टम भाव l जिसे हम आयु का भाव, गुप्त संपत्ति, वसीयत लाभ, अकस्मित दुर्घटना, अपंगता, जिद्दीपन, गुप्त ज्ञान, भ्रष्टाचार का भी भाव है l
लेकिन अगर किसी गंभीर लड़ाई, झगड़े के बात करें l जिससे बात बिल्कुल बिगड़ जाए यानि कि संभले नहीं l तो अष्टम भाव को जानना जरूरी है l
उसके बाद बारी आती है कोर्ट की यानी कोर्ट फीस और कोर्ट में लड़ने की बारी खर्च की बारी l यह जो व्यय होगा यह हमें द्वादश भाव ही बताएगा l
यह हमें सभी प्रकार के व्यय को दर्शाता है l मान, इज्जत, प्रतिष्ठा, सम्मान से लेकर धन का व्यय l एकांत का भी भाव द्वादश को ही माना जाता है l जेल यात्रा भी एकांत ही है l
इसी प्रकार तृतीय भाव को भी देखना चाहिए क्योंकि चतुर्थ भाव व्यक्ति का अपना घर होता है और घर से व्यय यानि तृतीय भाव l
इसे ऐसा समझ लें कि आप घर से दूर जा रहे हैं l
यानी तृतीयेश, सष्टेश, अष्टमेश और द्वादशेष का योग, युति या दृष्टि आपको जेल यात्रा करा सकता है l लेकिन यह आपके जिंदगी में तब सक्रिय होगा जब यह महादशा, अंतर्दशा या प्रत्यंतर दशा में आएगी l
यह ग्रहों के सक्रियता पर निर्भर करता है और भाव की सक्रियता पर निर्भर करता है कि आप ( चोरी, डकैती, ठगी, लड़ाई, रेप, आपसी मतभेद ) किस विषय लेकर जेल जाएंगे ?
इस विषय पर पाप ग्रह शनि, मंगल, राहु, केतु की भी सक्रियता को देखिए l क्योंकि यह पाप ग्रह है l
जानिए, ज्योतिष के बारे में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से। जानिए ज्योतिष से जुड़े सभी सवालों के जवाब। निःशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रमों के साथ चरणबद्ध तरीके से ज्योतिष सीखें।
यह भी पढ़ें:- क्रिकेटर कपिल देव जन्म कुंडली विश्लेषण