न्यूमरोलॉजी अर्थात अंकशास्त्र ज्योतिष शास्त्र का एक प्रमुख हिस्सा है। जैसे कुंडली से व्यक्ति का भुत, वर्तमान और भविष्य पता लगाया जाता है उसी प्रकार न्यूमरोलॉजी से उसका व्यक्तित्व और स्वभाव की जानकारी मिलती है। मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के आधार पर निकलता है। जिनका जन्मदिन 1, 10, 19
और 28 तारीख में से किसी भी तारीख को आता है उसका मूलांक 1 होता है।
1+0= 1
1+9=10 1+0=1
2+८=10 1+0=1
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए अभी संपर्क करें।
मूलांक 1 वालो की विशेषताएं –
इनके लिए रविवार और सोमवार का दिन बहुत अच्छा होता है और 1, 10, 19 या 28 तारीखे शुभ होती हैं। कोई भी शुभ काम करने वाले हों या कोई बड़ा काम करने जा रहे हो तो उन्हें इन्हें तारीखों में से एक दिन को चुनकर काम शुरू करना चाहिए। इन दिनों शुरू किए गए सभी कामो में वो सफल होंगे।
मूलांक के लिए शुभ रंग
यह भी पढ़ें:- जानिए न्यूमरोलोजी में होते हैं कितने नंबर और हर नंबर आपके बारे में क्या बताता है – पार्ट 2
मूलांक 1 के मित्र अंक
देखा जाए तो दोस्ती कभी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को देखकर नही की जाती हैं लेकिन यदि बात बावनाओ की है तो , 10, 19 या 28 तारीख के दिन पैदा हुए लोगो से उनकी मित्रता जल्दी हो जाती है। इनकी दोस्ती उनके साथ भी फलदाई होती हैं जिनका जन्म 22 मार्च से 28 अप्रैल के बीच हुआ हो या वो जो 10 july से 20 अगस्त के बीच पैदा हुए हों।
जिनका मूलांक 1 है वो कभी कभी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे वो कई बार परेशानियों में पड़ जाते हैं। इस अंक के व्यक्तियों को पिता से कम सुख प्राप्त होता है। इन्हें अपने जीवन की शुरुवात में बहुत संघर्ष करना पड़ता है। इस अंक के व्यक्ति को सेहत से जुडी कुछ समस्याएँ हो सकती हैं जैसे माइग्रेन, सिरदर्द, आँखों से जुडी समस्या या हड्डी से जुडी कोई दिक्कत होती है।
सुबह जल्दी उठे और सूर्य देव को अर्घ दें और उनसे अपने लिए प्रार्थना करे।
रविवार के दिन ताम्बे से बने छल्ले को पहले गंगाजल से पवित्र और शुद्ध करे और फिर अपनी अनामिका उंगली में धारण करे। ये उपाय सुबह के समय करना है।
इस अंक के लोगो को जरुरी काम के दिन गहरे रंग और नीले रंग के कपडे पहनने से बचना चाहिए।
इन्हें लोहे से बनी चीजो का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए।
इन्हें अपने प्यारे से घर में पूर्व दिशा को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए, ये इनके लिए शुभ होगा और इनके लिए सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा।
सूर्य यंत्र को पूर्व दिशा में स्थापित करे।
इन्हें खाने के लिए गुड खाना चाहिए, इनकी सेहत के लिए अच्छा है, साथ ही न्यूमरोलॉजी के हिसाब से शुभ भी है |
इन्हें रविवार के दिन नमक बिलकुल नही खाना चाहिए।
इन्हें सट्टा, जुआ आदि से दूर रहना चाहिए।
क्या आपका भी मूलांक 1 है और आप अपने विषय में नुमेरोलोगिस्ट से सलाह लेना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करे।
सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान (एस्ट्रोलोक) से ज्योतिष ऑनलाइन सीखें जहाँ आप विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीख सकते हैं। इसके अलावा वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पढ़ना, आयुर्वेदिक ज्योतिष, और बहुत कुछ प्राप्त करें। निःशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:- पेट में कीड़े दूर करने के घरेलु उपाय