Views: 309
अंकों की शृंखला में आज हम अंक 7 से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से बात करने जा रहे हैं। आज के लेख में हम जानेंगे कि अंक 7 के स्वामी ग्रह कौन हैं? अंक 7 के जातकों का स्वभाव कैसा होता है? इसके अलावा अंक 7 के जातकों के स्वास्थ्य, कार्यक्षेत्र, वैवाहिक जीवन व आर्थिक स्थिति जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
अभी संपर्क करें।
अंक 7 के स्वामी-
अंक 7 के स्वामी ग्रह पर मतभेद की स्थिति है किन्तु अधिकांश विद्वान अंक 7 का स्वामी केतु ग्रह को मानते हैं। अंक 7 ज्योतिष के सबसे रहस्यमयी अंकों में एक माना जाता है।
अंक 7 के जातकों का स्वभाव-
अंक 7 के जातक स्पष्ट विचारों वाले होते हैं। ऐसे जातक स्वभाव से विश्वसनीय होते हैं। ये किसी से झूठ बोलना या धोखा देना पसंद नहीं करते हैं। हमेशा दूसरों की मदद करना इन जातकों के स्वभाव में होता है। ऐसे जातक स्वयं नुकसान उठाने को तैयार रहते हैं लेकिन दूसरों का नुकसान कभी नहीं होने देते। अंक 7 रहस्यमयी अंक माना जाता है इसलिए ऐसे जातक अपने जीवन के कुछ पहलुओं को हमेशा रहस्य बना कर ही रखते हैं। ऐसे जातक कला प्रेमी व अध्ययन में रुचि रखने वाले होते हैं।
अंक 7 के जातकों के संबंध-
अंक 7 के जातक अपने संबंधों में पूरी तरह विश्वसनीय होते हैं। ये अपने मैत्रीय संबंधों व प्रेम संबंध को पूरी शिद्दत से निभाना पसंद करते हैं। हालांकि ऐसे जातक ज्यादा बोलना पसंद नहीं करते हैं इसलिए अपने मन की भावनाओं को कई बात व्यक्त करने में खुद को असमर्थ पाते हैं। इनकी चुप्पी को कई बार लोग अहंकार समझ लेते हैं
जिससे इनके संबंधों पर बुरा असर पड़ता है। वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियाँ अवश्य आती यहीं किन्तु जातक उनसे निपटने में सक्षम होता है।
अंक 7 के जातकों के कार्यक्षेत्र -
अंक 7 के जातक खोजी प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए खोज या शोध से जुड़े क्षेत्र में ऐसे लोग बहुत सफल होते हैं। ज्योतिष से जुड़े क्षेत्र , शिक्षा के क्षेत्र में ये लोग अत्यंत सफलता प्राप्त करते हैं। इसके अलावा राजनीति के क्षेत्र में, लेखन के क्षेत्र में, सम्पादन के क्षेत्र में, पत्रकारिता के क्षेत्र में भी बुलंदियों को छूते हैं। वकालत का क्षेत्र भी अंक 7 के जातकों के लिए बेहद शुभ माना गया है।
अंक 7 के जातकों का स्वास्थ्य-
अंक 7 के जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना अवश्य करना पड़ता है। ऐसे जातकों को सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ साँस संबंधी विकारों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा रक्त से जुड़े विकार व फेफड़ों से जुड़े विकार भी ऐसे जातकों में देखे जाते हैं।इसके अलावा अत्यंत खोजी प्रवृत्ति का होने के कारण ऐसे जातक को मानसिक थकान भी बहुत ज्यादा होती है। इसलिए अंक 7 के जातकों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
अंक 7 के जातकों के लिए भाग्यशाली रंग-
अंक 7 के जातकों के लिए हल्के रंगों को भाग्यशाली माना जाता है। सफेद रंग, हल्का नीला रंग, हल्का हरा रंग, यह सभी रंग अंक 7 वाले जातकों के लिए शुभ माने गए हैं। ऐसे जातकों को गहरे रंगों का प्रयोग करने से बचना चाहिए।
अंक 7 के जातकों के मित्र अंक-
अंक 7 के जातकों के लिए अंक 1, अंक 2 व अंक 4 वाले जातक मददगार साबित होते हैं। अगर इन अंकों में से किसी भी अंक के जातक आपके मित्र हैं तो आपके मैत्रीय संबंध बहुत अच्छे होंगे। इन अंकों वाले लोग आवश्यकता पड़ने पर जातक की मदद करते हैं।
निष्कर्ष-
इस प्रकार से हमने अंक 7 से जुड़े समस्त पहलुओं का विस्तार से विश्लेषण किया।
क्या आप वास्तु विशेषज्ञ बनना चाहते हैं?
एस्ट्रोलोक (ज्योतिष संस्थान) में शामिल हों जहां आपको ऑनलाइन वास्तु पाठ्यक्रम, वैदिक ज्योतिष पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पाठ पाठ्यक्रम और आयुर्वेदिक ज्योतिष पाठ्यक्रम एक ही स्थान पर मिलेंगे।
निःशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रम भी उपलब्ध है। कोर्स पूरा करने के बाद आप एक प्रोफेशनल के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं। ज्योतिष पाठ्यक्रम विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी
श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा पढ़ाया जाता है। अभी दाखिला ले।
यह भी पढ़ें:- हाथ की रेखाओं से धन लाभ कैसे प्राप्त करें?