Views: 295
अंकों की शृंखला में आज हम अंक 6 से जुड़े समस्त पहलुओं पर विस्तार से बात करने जा रहे हैं। इसके पहले के लेखों में हम अंक 1 से लेकर अंक 5 तक विस्तार से चर्चा कर चुके हैं।
आज के लेख में हम जानने वाले हैं कि अंक 6 के स्वामी ग्रह कौन हैं? अंक 6 के जातकों का स्वभाव कैसा होता है? इसके अलावा अंक 6 के जातकों के कार्यक्षेत्र व स्वास्थ्य जैसे अन्य पहलुओं पर भी बात करेंगे।
सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लें। और जानिए भविष्य में आपके लिए क्या रखा है।
अभी भारत के सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री से संपर्क करें।
अंक 6 का स्वामी ग्रह-
अंक 6 का स्वामी शुक्र देव को माना जाता है। शुक्र देव समस्त भौतिक सुखों के कारक ग्रह हैं।
अंक 6 के जातकों का स्वभाव-
अंक 6 वाले जातक अपने विचारों में स्पष्टवादी होते हैं। ऐसे जातक सौन्दर्य प्रेमी होते हैं। अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ऐसे जातक सदैव दृढ़ संकल्पित होते हैं। अपने प्रभावशाली व आकर्षक व्यक्तित्व के चलते ऐसे जातक ना केवल अपने आसपास के लोगों को बल्कि अपने आसपास के समाज को भी प्रभावित करने में सफल होते हैं। ऐसे जातक उदार स्वभाव के धनी होते हैं। हालांकि यही उदारता कई बार उनके लिए मुसीबत का सबब बन जाती है। इनके आसपास के लोग उदारता का लाभ उठा कर जातक को नुकसान पहुँचाने का प्रयास करते हैं।
अंक 6 के जातकों की कार्य पद्धति -
अंक 6 वाले जातक कोई भी निर्णय बहुत सोच समझकर लेते हैं लेकिन एक बार जो निर्णय ले लिया, उस पर अटल रहते हैं। अपने द्वारा लिए गए निर्णय को किसी के कहने से ये जातक कभी नहीं बदलते हैं। अपने चातुर्य व मेल मिलाप वाले स्वभाव की मदद से ऐसे जातक किसी भी कार्य को आसानी से पूरा कर लेते हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी अंक 6 वाले जातक हार नहीं मानते हैं ।
अंक 6 के जातकों के मैत्रीय संबंध-
अंक 6 के जातकों के अधिकांश मित्र कला प्रेमी होते हैं क्योंकि ऐसे जातक स्वयं भी कला प्रेमी होते हैं। ऐसे जातक अपने मित्रों से बहुत प्रेम करते हैं व सदा अपने मित्रों को खुश रखने का प्रयास करते हैं। इसीलिए चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, ऐसे जातक कभी भी अपने मित्रों की बात को टालते नहीं हैं। इनके मित्र भी सहयोगी प्रवृति के होते हैं व आवश्यकता पड़ने पर हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।
अंक 6 के जातकों का कार्यक्षेत्र-
अंक 6 शुक्र देव का अंक है। इसलिए ऐसे जातक शुक्र से जुड़े क्षेत्रों में अत्यधिक सफलता प्राप्त करते हैं। कला से जुड़े क्षेत्र जैसे लेखन, गायन, अभिनय आदि में जातकों को विशेष सफलता प्राप्त होती है। इसके अलावा पत्रकारिता व जनसंचार के क्षेत्र में भी ऐसे जातक बुलंदियों को छूते हैं। फैशन डिजाइनिंग, आभूषण व सौन्दर्य से जुड़े अन्य क्षेत्र भी जातक के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं।
अंक 6 के जातकों का स्वास्थ्य -
सामान्यतः ऐसे जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है किन्तु स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना अवश्य करना पड़ता है। ऐसे जातकों को मुख्य रूप से गले या गले के आसपास होने वाले विकारों का सामना करना पड़ता है।
अंक 6 का जातकों की आर्थिक स्थिति-
अंक 6 के जातक आर्थिक तौर पर हमेशा समृद्ध होते हैं। अपने उदार स्वभाव के चलते भले ही ऐसे जातक बहुत अधिक धन संचित ना कर सकें किन्तु इनके पास धन की कमी कभी नहीं रहती है। अपने कार्यक्षेत्र से ऐसे जातक पर्याप्त मात्रा में धन अर्जित करने में सफल रहते हैं।
निष्कर्ष -
इस प्रकार से हमने अंक 6 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का विस्तार से विश्लेषण किया। अंक 6 धन, वैभव का अंक है इसलिए ऐसे जातकों समस्त भौतिक सुख प्राप्त होते हैं।
निःशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष कक्षाएं यहां आपके लिए हैं। एस्ट्रोलोक सबसे अच्छा
वैदिक ज्योतिष संस्थान है जहां भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी आपको प्रमाण पत्र के साथ वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा विज्ञान, चिकित्सा ज्योतिष के बारे में सिखाएंगे।
अभी दाखिला ले।
यह भी पढ़ें:- जानिए आपकी राशि के लिए सबसे शुभ अंक