पेड़-पौधे पर्यावरण के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, ये बात हम सभी जानते हैं । पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, ये बात भी हम जानते हैं । अब आप मन में सोच रहे होंगे कि ये जानने के लिए तो हम यहाँ नहीं आए हैं। तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं, हम पेड़-पौधों से होने वाले एक ऐसे फायदे के बारे में आज जानने वाले हैं जिससे सिर्फ हमारा साँस तंत्र ही नहीं बल्कि वास्तु तंत्र भी मजबूत होगा ।
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधे बताए गए हैं जिन्हें घर में लगाने से हमें वास्तु दोष से मुक्ति मिल सकती है। आज हम कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो वास्तु दोष से बचाने का काम करते हैं ।
अधिकांश पौधों का रंग हरा होता है। हरा रंग वास्तु शास्त्र में शुभ माना जाता है। आसपास हरा रंग होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। हरे रंग के स्वामी बुध देव हैं । तो घर में हरियाली होने से बुध देव प्रसन्न रहते हैं। वास्तु के अनुसार घर में पौधे लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है व घर धन धान्य से भरा रहता है।
हमारे विशेषज्ञ से ऑनलाइन वास्तु दोषों पर सर्वोत्तम मार्गदर्शन प्राप्त करें। अभी संपर्क करें।
वास्तु शास्त्र में घर में लगाने के लिए कुछ पौधे बहुत ही शुभ बताए गए हैं। वास्तु दोष से बचाने वाले कुछ पौधे निम्नलिखित हैं -
तुलसी का पौधा हर घर के लिए बहुत आवश्यक होता है । तुलसी के औषधीय लाभ तो होते ही हैं किन्तु इसके साथ तुलसी का पौधा घर में होने से भगवान विष्णु शुभ दृष्टि घर पर बनी रहती है । घर मे तुलसी का पौधा लगते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए । तुलसी के पौधे को घर की पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए । घर की दक्षिण दिशा में तुलसी के पौधे को भूल से भी नहीं लगाना चाहिए, यह दिशा वास्तु शास्त्र में शुभ नहीं मानी जाती है ।
बेल का नाम हम सबने शिवरात्रि पर जरूर सुना होगा । शिवरात्रि के दिन बेल के पत्तों को शिव पूजन में उपयोग किया जाता है । घर में बेल का पौधा होने से शिव जी की कृपा होती है व समस्त नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं। बेल के पौधे में नित्य पानी देने से जातक को पित्र दोष से भी मुक्ति मिलती है । बेल का पौधा घर में होने से जातक को धन लाभ होने का प्रबल योग बनता है ।
आंवले के पौधे को भी वास्तु शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है । शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति एक आँवले का पौधा लगा कर उसकी आजीवन देखभाल करता है, उसे अपने जीवन में राजयोग के समान फल प्राप्त होता है। यह पौधा आपके घर के समस्त वास्तु दोषों को दूर करता है। इस पौधे को लगाने के लिए पूर्व व उत्तर दिशा शुभ मानी गई है ।
अशोक का अर्थ ही है - शोक मुक्त यानि जिसे कोई दुख ना हो। वास्तु शास्त्र में अशोक को पेड़ को बहुत शुभ माना जाता है । अशोक का पेड़ घर के अंदर संभव ना हो तो घर के बाहर भी लगा सकते हैं । इससे घर में सुख शांति का वातावरण बनता है । धार्मिक कार्यों में अशोक के पत्तों का उपयोग तो आपने देखा ही होगा ।
यह भी पढ़ें:- घर के मुख के आधार पर जानें स्नानगृह की शुभ दिशा !
इस प्रकार से हमने कुछ ऐसे पौधों के बारे में जाना जो हमारे घर को वास्तु दोष से मुक्त करते हैं और सुख समृद्धि प्रदान करते हैं ।
हमारे मुफ़्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ ज्योतिष ऑनलाइन सीखें। यहां शुरुआती लोगों के लिए ज्योतिष पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें। अनुभवी ज्योतिषियों से ज्योतिष संस्थान (एस्ट्रोलोक) में वास्तु शास्त्र, अंकशास्त्र, चिकित्सा ज्योतिष, हस्तरेखा वाचन के बारे में जानें। ज्योतिष, राशि, ग्रह आदि की मूल अवधारणा को जानें। अभी दाखिला लें।
यह भी पढ़ें:- घर की बैठक के लिए सबसे शुभ दिशा