Views: 579
लगभग हर स्त्री पुरुष के शरीर में किसी न किसी अंग पर तिल अवश्य पाया जाता है, उस तिल का क्या महत्व है, शरीर के किस हिस्से पर तिल का क्या फल मिलता है, आज हम उस विषय पर चर्चा करेंगे, ज्योतिष के अंतर्गत सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आज जानेंगे कहां किस तिल का क्या फल मिलता है।
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए
अभी संपर्क करें।
यह सामुद्रिक शास्त्र की एक विधा है, जिसमें इंसान के व्यक्तित्व को उसके अंगों को देखकर किसी एक अंग को देखकर पहचाना जा सकता है । जैसे माथे पर दाई तरफ होती है तो धन हमेशा बना रहता है, माथे के बाईं ओर तिल हो तो जीवन भर कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है, ललाट पर तिल हो तो धनसंपदा एश्वर्य का भोग करता है, ठुड्डी पर तिल हो जीवनसाथी से मतभेद होता है, दाई आंख के ऊपर तिल हो जीवन साथी से हमेशा और बहुत ज्यादा प्रेम मिलता है, बाई आंख के ऊपर तिल हो तो जीवन में संघर्ष व चिंता बनी रहेगी दाहिने गाल पर तिल हो तो धन से परिपूर्ण जीवन होगा बाएं गाल पर तिल हो धन की कमी के कारण परेशानी रहेगी होठों पर तिल काम चेतना के अधिकतर दर्शाती है, होठों के ऊपर तिल होने से व्यक्ति धनी किंतु जिद्दी स्वभाव का होता है बाएं कान पर दुर्घटना से बच कर रहना चाहिए दाया कान अल्पायु योग किंतु उपाए से लाभ होगा गर्दन पर तिल जीवन आराम से व्यतीत होगा दीर्घायु सुविधा संपन्न तथा अधिकार युक्त होगा दाया भुजा साहस व सम्मान प्राप्ति बाइं भुजा पुत्र संतान प्राप्ति व संतान का सुख नाक पर तिल आप आप जीवन भर यात्रा करते रहेंगे दाईं हथेली धन लाभ बाई हथेली धन की हानि पैर पर तिल अधिक यात्रा भहों के मध्य विदेश यात्रा और जांघें पर तिल ऐश्वर्य साली जीवन को दर्शाता है, तो इस प्रकार हमने आज जाना कि हमारे जीवन में शरीर के किस हिस्से में तिल का क्या फल मिलता है।
सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान (
एस्ट्रोलोक) से
ज्योतिष ऑनलाइन सीखें जहाँ आप विश्व प्रसिद्ध
ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीख सकते हैं। इसके अलावा वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पढ़ना, आयुर्वेदिक ज्योतिष, और बहुत कुछ प्राप्त करें। एस्ट्रलॉजर
अर्चना यादव
यह भी पढ़ें:- शनि गोचर 2022 – जाने कैसा होगा सभी राशियों पर प्रभाव!