Views: 550
सभी के मन में अपने भविष्य को लेकर चिंता होती है और हर कोई अपने भविष्य के बारे में जानना चाहता है। भविष्य के बारे में हस्तरेखा से अंदाजा लगाया जा सकता है। हस्तरेखा के जरिये भविष्यवानियाँ कई सालो से हमारे पूर्वज करते आ रहे हैं लेकिन कुछ ढोंगी बाबा भी है जो हस्तरेखा पढने का दावा करते है और लोगो को गलत गलत बताकर उनको लुटते हैं। हस्तरेखा भी एक तरह का अध्ययन है जो बहुत मेहनत और तपस्या के बाद प्राप्त होती है। हमारे हाथो की हर रेखा हमारे जीवन के किसी न किसी पहलु के बारे में बताती है जैसे प्यार की रेखा, करियर की रेखा, वैवाहिक जीवन, उम्र और भविष्य में होने वाली बाते, आपके पारिवारिक मुद्दों आदि । आज हम हस्तरेखा जुडी कई जरुरी जानकारी आपको देने वाले है, इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए अभी संपर्क करें।
हस्तरेखा रीडिंग के लाभ
- यदि आप अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं तो हस्तरेखा रीडिंग आपके लिए परफेक्ट है हस्तरेखा से आपको जो भी पता चलेगा वो शत प्रतिशत सही होगा। हस्तरेखा रीडिंग की शुरुवात भारत और चीन में हुई। दोनों देशो में इसके सहारे लोगो का भविष्य बताया जाता है। हस्तरेखा पढने के बाद और उससे मिली जानकारी के अनुसार आप जीवन के विषय में सही फैसला कर सकते है और आप उसके आधार पर सही दिशा में मेहनत करके आगे बढ़ सकते है।
- हाथो की रेखा आप ये समझने में मदद करती है कि आपके जीवन का मकसद क्या है। हस्तरेखा की मदद से आप अपने लिए सही जॉब के बारे में जान सकते है और आप जान सकते हो कि आपके लिए कौन सी दिशा परफेक्ट होगी जहाँ पर आप अगर मेहनत करेंगे
तो बुलंदियों को छू सकते है।
- हस्तरेखा को पढकर व्यक्ति अपने अन्दर की कमजोरियों, अपने डर और अपनी अच्छी
और स्ट्रोंग बातो को जान सकता है। हाथ रेखा के आधार पर आप आने वाले समय में होने वाली कुछ घटनाओं जैसे एक्सीडेंट, पारिवारिक समस्या या प्यार से सम्बन्धी बाते जान सकते है और कुछ बुरा होने से पहले ही उसे ठीक कर सकते है या सावधानी बरत करे उस हादसे को टाल सकते है।
- हस्तरेखा पढ़कर करियर, रिश्तों, वित्त, परिवार, दोस्तों और जीवन से जुड़े विकल्पों के बारे फैसला लेने में मदद मिलती है। इस विद्या से आप अपने बच्चो के भीतर छिपे हुनर को पहचान सकते है और फिर उस दिशा
में आगे बढ़ने में उनकी मदद कर सकते हिया।
अगर आप अपना और अपने बच्चो का भविष्य जानना चाहते हैं तो किसी प्रोफेशनल हस्तरेखा विशेषज्ञ के पास ही जाए।
- सबके ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी न किसी मोड़ पर ऐसा समय आता है जब लगता है कि अब कुछ नही हो सकता है और अब हमेशा ऐसे ही दुखी रहने वाले है और हमारे जिंदगी के बुरे दिन शुरू हो गाए हैं। ऐसा नही है। हस्तरेखा पढकर इन मुश्किलों से निकलने के उपाय खोजे जा सकते है।
इस विज्ञान की मदद से व्यक्ति अपने जीवन में पुरानी चीजे छोडकर कुछ नया रोमांचभरा कर सकते हिया। वो जान सकता है कि उसे ऐसा क्या करना चाहिए जिससे उसका जीवन फिर से सही ट्रैक पर आ जाए। इतना ही नही यदि बीती कोई बात आपको परेशान कर रही है तो आप बीत चुके समय के रहस्यों के बारे में पता लगा सकते है।
- हस्तरेखा विज्ञान की मदद से व्यक्ति अपनी सोच को एक नई दिशा दे सकता है और उलझे मन को सही और साफ़ साफ सोचकर फैसला करने में मदद करता है। इससे आप आने वाले समय में मिलने वाले मौकों के बारे में भी जान सकते है ताकि आप उसे ध्यान से समय रखते इस्तेमाल कर ले।
इस विज्ञान से आप अपना समय भी बचा सकते है क्योकि आप को पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सी राह सही है और आप गलत राह और गलत चीजे पाने में अपना कीमती समय बर्बाद नही करोगे।
- हस्तरेखा विज्ञान इसका सही और शक्तिशाली है आने वाली मुसीबतों के बारे में पहले ही आगाह हो जाते हैं और उसके अनुसार सतर्क होकर आगे कदम बढ़ाते है। हस्तरेखा पढ़ना सीखना सामान्य लोगों के लिए बहुत मुश्किल है। इसके लिए व्यक्ति में समर्पण और निरंतर अभ्यास की इच्छा होनी चाहिए।
हर व्यक्ति की रेखाएं अलग अलग होती है, इतना ही हर एक की उंगली के निशान भी अलग होते है,इसलिए यदि आप भी हस्तरेखा पढना सीखना चाहते हैं तो आपको अपने आपको पूरी तरह हाथो की लकीरों के अध्ययन में डुबोना होगा। यहाँ तक कि व्यक्ति के नाखुन भी इंसान की पर्सनालिटी के बारे में और उसकी सेहत के बारे में संकेत देते है। उदाहरण के लिए जिनके नाख़ून चौड़े होते हैं उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है और जिनके नाख़ून कम चौड़े होते हैं वो स्वार्थी होते हैं।
अगर आप भी हस्तरेखा पढना सीखना चाहते हैं या अपनी हस्त रेखा के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क करे।
सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान (
एस्ट्रोलोक) से
ज्योतिष ऑनलाइन सीखें जहाँ आप विश्व प्रसिद्ध
ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीख सकते हैं। इसके अलावा वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पढ़ना, आयुर्वेदिक ज्योतिष, और बहुत कुछ प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें:- Appease देवी ब्रह्मचारिणी this Navratri! With these practices…